हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2022 | Ration Card List Haryana 2022 | Haryana Ration Card List 2022 | Check Haryana Ration Card Status | Haryana Ration Card List District Wise | Haryana BPL List District Wise 2022.
आज मैं आपको हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2022, राशन कार्ड खोजें हरियाणा, haryana ration card new list 2022 के बारे में पूरी जानकारी दूंगा।
हरियाणा सरकार खाद्य एवं पूर्ति विभाग राशन कार्ड, हरयाणा के सभी परिवारों तक मुफ्त राशन और काम दरों में राशन पहुंचने का काम कर रही है. अगर आपका हरियाणा राशन कार्ड सूचि (Haryana Ration Card List 2022) में नाम है तो आप तक काम दरों में अच्छा राशन पहुंचेगा।

ऐसे परिवार जो गरीबी रखा के निचे आते हैं तथा उनकी आय इतनी कम है की वो अपने परिवार का खर्चा नहीं चला सकते हैं तो उनके लिए राशन कार्ड सेवा लाभकारी होगी।
भारत में 2 तरह के राशन कार्ड होते हैं – बीपीएल राशन कार्ड, एपीएल राशन कार्ड, इन्ही के जरिये आपको राशन दिया जायेगा। अगर आपने हरयाणा राशन कार्ड नहीं बना है तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद आप हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट (haryana ration card new list 2022) में अपना नाम देख सकते हैं.
अगर आपने आवेदन कर दिया है तो आप निचे बताई गयी जानकारी से हरयाणा राशन कार्ड सूचि में अपना नाम देख सकते हैं.
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2022
Haryana ration card list में अपना नाम देखने के लिए. आप अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर का इस्तमाल कर सकते हैं.
हरयाणा राशन कार्ड की सूचि हरयाणा फ़ूड डिपार्ट तैयार करती है. आपका लिस्ट में नाम तभी होगा जब आप haryana ration card के लिए apply करेगें। जब इसका फॉर्म भरेगें तभी आपका नाम लिस्ट में आएगा। अगर आपने अप्लाई कर दिया था तो आप अपना नाम सूचि में देख सकते हैं.
इससे पहले हम आपको कुछ जानकारी देगें जैसे की – haryana ration card apl, haryana ration card department, haryana ration card format, etc.
Haryana Ration Card BPL List
ये सिर्फ हरयाणा में ही नहीं बल्कि लग-भाग भारत के सभी राज्यों में इस तरह के राशन कार्ड बनाये जाते हैं. बीपीएल राशन कार्ड के उन धारकों के लिए है जिनकी आय अपने परिवार का पालन-पोसन के लिए पर्याप्त न हो. और उसनका Haryana Ration Card BPL List में नाम है तो उन्हें BPL राशन कार्ड दिया जाता है.
यह कार्ड गुलाबी रंग का होता है.
Haryana Ration Card APL List
इस कार्ड के अनुसार ऐसे परिवार जिनकी आय गरीबी रेखा से ऊपर है और परिवार के खर्चे के लिए पर्याप्त है तो उनके लिए एपीएल राशन कार्ड बनाया जाता है.
यह कार्ड पीले रंग का होता है. इन धारकों को BPL धारकों के मुक़ाबले ज्यादा दरों में राशन दिया जाता है.
हरियाणा राशन कार्ड की पात्रता सूचि | Haryana Ration Card Eligibility
- ऐसा धारक जो सरकारी नौकरी करता हो उसका राशन कार्ड नहीं बन सकता है.
- ऐसा परिवार जिसकी आय पारिवारिक खर्चे से कई ज्यादा हो उसका राशन कार्ड नहीं बनता है.
- अगर आपकी आय आपके पारिवारिक खर्चे से काम हैं तो आप BPL राशन कार्ड का लाभ उठा सकते हैं.
- आपकी आय आपके पारिवारिक खर्चे के सामान है तो आप APL राशन कार्ड का लाभ उठा सकते हैं.
Haryana Ration Card List 2022 District Wise
#1. अपना राशन कार्ड सर्च करने के लिए सबसे पहले आप हरयाणा राशन डिपार्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए – यहाँ क्लिक करे
#2. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके पास कुछ ऐसा होम पेज खुल जायेगा।

#3. बाएं साइड की तरफ बहुत सारे लिंक दिख रहें हैं, आपको इसमें सबसे निचे “MIS & REPORTS” बटन पर क्लिक करना है.

#4. MIS & REPORTS पर क्लिक करते ही एक और लिंक खुलेगी। जिसमे लिखा होगा “REPORTS” . आपको इस पर क्लिक कर देना है.

#5. अब आपके सामने एक Web Page खुलेगा जो हरयाणा राशन कार्ड की वेबसाइट है. इसमें आपको “Ration Card” पर क्लिक कर देना है.

#6. इसके बाद पूरे हरयाणा के DFSO के जिलों की लिस्ट खुलेगी। जिसमे हरयाणा के सभी जिले होते हैं. अब आपको इसमें अपना DFSC जिला चुनना है.

#7. इसके बाद आपके सामने AFSO Taluka/Tehsil की लिस्ट खुलेगी। इसमें आपको अपना तहसील चुनना है.

#8. अब आपके सामने FPS Owner के साथ FPS ID शो होगी। आपको अपने FPS Owner के नाम के आगे की FPS ID अपर क्लिक करना है.

#9. अब आपके सामने हरयाणा राशन कार्ड की पूरी सूचि है. हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2022 में आपको अपना नाम खोजना है. अगर आपका इसमें नाम है तो आपको हरयाणा सरकार के द्वारा राशन मिलेगा.

मैंने आपको हरयाणा राशन कार्ड की सूचि के बारे में पूरी जानकारी दे दी है. अगर आपको हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2022 के बारे में कोई सवाल होतो निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.
Haryana Ration Card Status कैसे देखें | Haryana Ration Card Download कैसे करें
आपने अपना नाम हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में देख लिया है. अब आप अपना Haryana Ration Card Status और Haryana Ration Card Download करना चाहते हैं. तो इसके लिए निचे के स्टेप फॉलो कीजिये।
#1. सबसे पहले आपको हरयाणा राशन कार्ड की सूचि निकाल कर उसमे अपना नाम देखना है, उसी प्रकार जैसा मैंने ऊपर बताया है.
इसके बाद आपके नाम के बिलकुल आखिरी में “VIEW” का बटन होगा। उस पर क्लिक करना है.

#2. इसके बाद आपका राशन कार्ड आपके सामने होगा। आप यहाँ पर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. आप इसको डाउनलोड करने के लिए अपने कंप्यूटर से “Ctrl+P” key दबाना है. इसके बाद आप अपने प्रिंटर से राशन कार्ड को प्रिंट कर सकते हैं.

Haryana Ration Card Required Documents
- जन्म प्रमाण पत्र या आय की कॉपी
- पैन कार्ड की कॉपी
- आधार कार्ड की कॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो
Haryana Ration Card Status कैसे देखें?
#1. सबसे यहाँ क्लिक करदे – यहाँ क्लिक करे
#2. इसके बाद बॉक्स में Track पर क्लिक करदे। अब इमेज में देखकर COLUM को भर लीजिये।

Reference ID में अपनी Application ID डालकर Check Status पर क्लिक करके haryana ration card status देख सकते हैं.
आखरी विचार
मैं आशा करता हूँ की आपको हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2022 के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। अगर आपको कोई प्रॉब्लम आये तो निचे कमेंट करें।