राजस्थान राशन कार्ड सूची 2022 | जिले वार राशन कार्ड विवरण

Rajasthan ration card: राजस्थान सरकार ने राजस्थान राशन कार्ड की नई सूची जारी करदी है. आप इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं.

इस बार Rajasthan Ration Card List 2022 में बहुत सारे अपडेट हुए हैं. हो सकता है की कुछ लाभार्थी को जोड़ा व घटाया जा सकता है.

अपना राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए. आप राजस्थान खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट food.raj.nic.in पर जा सकते हैं.

उधर आप अपना लिस्ट में नाम देख सकते हैं. अगर आपको देखना नहीं आता है तो मैं आपको निचे बता रहा हूँ.

राजस्थान राशन कार्ड सूची 2022 एपीएल/बीपीएल/अंत्योदय

Rajasthan Ration Card लिस्ट मैं आपको एपीएल से लेकर बीपीएल तक के सभी लाभार्थी के नाम और उनके राशन कार्ड की संख्या मिल जाएगी।

बस आपको राशन कार्ड की सूची में अपना नाम देखना है और उस पर क्लिक करना है. वहां पर आपको आपके राशन कार्ड के बारे इ पूरी जानकारी मिल जाएगी।

राजस्थान सरकार की और से राशन की दरों में कुछ रहत मिली है. अब आपको काम दरों में राशन मिलेगा। आप सरकारी की इस योजना का लाभ उठायें।

जैसे की अगर आपने राशन कार्ड के लिए अप्लाई नहीं किया था तो आपका राजस्थान राशन कार्ड सूची में नाम नहीं होगा अगर आपने अप्लाई किया था तो आपका लिस्ट में नाम जरूर होगा।

अप्लाई करने के लिए आप अपने “ब्लॉक” में जाकर आवेदन कर सकते हैं या फिर किसी शॉप पर जाकर करवा सकते हैं.

राजस्थान राशन कार्ड के प्रकार

भरता में ग़रीबी को देखते हुए, भारत में तीन प्रकार के राशन कार्ड बनाये जाते हैं. ये सभी राज्यों में मान्य हैं.

  • अंत्योदय राशन कार्ड
    यह राशन कार्ड सबसे गरीबी रेखा के निचे वाले लोगों के बनाये जाते हैं. यह कार्ड भारत सरकार द्वारा उन सभी भारतीय नागरिको को दिया जाता है, जो एपीएल ओर बीपीएल की श्रेणी से बाहर हो या बहुत ही गरीब स्थति में हों.

    इस कार्ड मे अन्य दोनो कार्डो की तुलना मे सस्ते दरो पर राशन प्रदान किया जाता है।
  • बीपीएल कार्ड
    BPL Ration Card यानी की ऐसा परिवार जिसकी आमदनी कम हो और परिवार के खर्चे के लिए आमदनी पर्याप्त न होतो इसके लिए बीपीएल कार्ड बनाया जाता गई.
  • एपीएल कार्ड
    APL Card एक ऐसा कार्ड है जिसमें राशन BPL Ration Card और अंत्योदय राशन कार्ड के मुक़ाबले राशन ज्यादा दरों में मिलता है.

    ऐसे परिवार जिनकी आय गरीबी रेखा से ऊपर है और परिवार के खर्चे के लिए पर्याप्त है तो उनके लिए एपीएल राशन कार्ड बनाया जाता है.

राजस्थान राशन कार्ड सूची के फायदे

  • गरीब या अमीर कोई भी फ्री का और सस्ता सामान नहीं छोड़ना चाहेगा। अगर आपका सूचि में नाम हुआ तो आपको काम पैसे में राशन मिलेगा।
  • एक बार राशन कार्ड बन जाने से मिटटी का तेल, गेहूँ, शक्कर, ऐसे बहुत सारे राशन का सामान मिलेगा।
  • अभी कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश की सरकार ने फ्री राहत कोष किट बीतरित की जिसमे जरुरी राशन का सामान दिया गया.
  • आपको कहीं भी राशन के लिए भागना नहीं पड़ेगा। सीधे महीने की फिक्स डेट को सरकारी दुकान पर जाकर राशन प्राप्त कर सकते हैं.
  • ये फायदे सिर्फ राजस्थान के लोगों के लिए ही नहीं बल्कि भारत के सभी लोगों के लिए हैं जो इसके लिए पात्र हैं.
  • राशन कार्ड सिर्फ राशन के लिए ही नहीं इस्तमाल होता है बल्कि सभी सरकारी योजनाओं में काम आता है.
  • राशन कार्ड एक प्रूफ है की आप उस जगह कितने साल से रह रहे हैं और आप एक भारतीय हैं.

राजस्थान राशन कार्ड सूची में अपना नाम खोजें

Rajasthan ration card list में अपना नाम देखने के लिए आप निचे के स्टेप फॉलो करिये।

इसके लिए आपको राजस्थान Food डिपार्ट की ऑफिसियल वेबसाइट http://food.raj.nic.in/ पर जाना है.

ये साइट राजस्थान सरकार NFSA की ऑफिसियल वेबसाइट है. इधर से ही हमारी राशन कार्ड जारी किये जाते हैं.

सूचि में अपना नाम देखने के लिए आप मोबाइल या फिर कंप्यूटर दोनों का इस्तमाल कर सकते हैं.

लिस्ट में नाम देखने के लिए निचे के स्टेप फॉलो करे.

राजस्थान की NFSA की ऑफिसियल साइट को खोलें

सबसे पहले आप राजस्थान फ़ूड डिपार्ट NFSA की सरकारी वेबसाइट खोले जिसकी लिंक ये है – http://food.raj.nic.in/

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने राजस्थान सरकार की वेबसाइट खुल जाएगी। उधर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेगें। अब आपको निचे के स्टेप फॉलो करने हैं.

राजस्थान “खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) रिपोर्ट” पर क्लिक करें

साइट को ओपन करने के बाद आपको निचे स्क्रॉल करना है, जैसे ही आप निचे देखेंगें तो नील बॉक्स में “खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) रिपोर्ट” लिखा होगा आपको उसपर क्लिक करना है.

अब दूसरे स्टेप में आपको “Report of NFSA & Non NFSA Beneficiary Wheat Report” पर क्लिक करना है.

आप इमेज में देख सकते हैं और उसको फॉलो भी कर सकते हैं. इमेज में रेड एरो दिए गए हैं. आपको उन्हें ही फॉलो करना है.

जिले वार राशन कार्ड विवरण सूचि में अपना जिला चुने

अब आपके सामने राजस्थान के सभी जिले के नाम होगें और आपको इन मेसे अपना जिला चुनना है.

यहाँ पर राजस्थान के 33 जिलों के नाम लिखे होगें, इनमेंसे आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है.

राजस्थान राशन कार्ड सूचि में अपना ब्लॉक चुने

इसके बाद राजस्थान राशन कार्ड NFSA के ब्लॉक पॉइंट्स होगें। यहाँ पर आपको अपना ब्लॉक चुनना है. आप अपने ब्लॉक पर क्लिक करें जो आपका ब्लॉक लगता हो.

इस लिस्ट मर 17 ब्लॉक्स हैं जिनमेंसे आपको अपने एरिया का ब्लॉक चुनना है, अगर आपको पता नहीं है तो आप अपने नजदीकी राशन कार्ड दुकान पर जाकर पूछ लीजिये उधर आपको सब कुछ जानकारी मिल जाएगी।

FPS Ration Card Holder चुने

यहाँ आपको कुछ नाम शो किये जायेगें जिनमे से आपको अपना नजदीकी राशन दुकानदर या दुकान का नाम चुनना है.

आपको इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए की आपके कोटा यानि की राशन दुकान जिधर से आपको राशन मिलता है, उसका नाम क्या है. आपको जो राशन देता है उसका क्या नाम है.

यदि आपको नाम नहीं पता है तो आप अपने नजदीकी राशन दुकान पर जाकर नाम पता कर लीजिये। अगर आपको पता नहीं है तो आप राजस्थान राशन कार्ड सूची में अपना नाम नहीं देख पायेगें।

नाम पता करने के बाद लिस्ट में अपने राशन दुकानदार के नाम पर क्लिक करें।

राजस्थान राशन कार्ड सूचि में अपना नाम चुने

आप जब सभी स्टेप को पूरा कर लेगें तब जाकर आपके सामने राजस्थान राशन कार्ड सूची (Rajasthan ration card) आपके सामने होगी।

इधर आपको बहुत सारे नाम देखने को मिलेगें। आपको अपना नाम चुनना है हो सकता है की आपके नाम के जैसे और भी लाभर्थी होगें इसलिए आप अपने नाम के पीछे पिता/पति का नाम भी देखले फिर अपने सही नाम पर क्लिक करदे।

अपना पूरा राशन कार्ड देखने के लिए अपने नाम पर क्लिक करें, नाम क्लिक करने के बाद आपका पूरा राशन कार्ड खुल जायेगा।

उसमे आपका पूरा नाम और एड्रेस और पिता का नाम के साथ आपके सभी मेमेबर्स के नाम भी दिख जायेगें।

अगर राजस्थान राशन कार्ड सूची की सूचि में कोई बदलाव हुए तो आप फिर से सैम प्रोसेस से अपना नाम देख सकते हैं.

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूँ आपको जानकारी पसंद आयी होगी तो आप इसे शेयर जरूर कीजिये। यदि आपको इसमें कोई प्रॉब्लम आ रही होतो आप निचे कमेंट कर सकते हैं. हम आपकी पूरी मदद करेगें।

Leave a Comment