दोस्तों आज इस सूचि मैं आपको UP Ration Card suchi, bpl list up इसकी साथ uttar pradesh ration card की नई सूचि के बारे में बता रहा हूँ. इसमें आपको पूरी यूपी नई राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखने इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।
उत्तर प्रदेश सरकार अपने नागरिकों को नई नई योजना का लाभ देने की कोसिस करती रहती है. इसमें बहुत सी योजना गरीब परिवारों के लिए एक सहारे जैसा काम किया है जिसमे उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूचि (UP New Ration Card List) जैसी योजना मुख्या हैं.

राशन कार्ड योजना जब से सुरु हुई है तब से ये सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि, सभी राज्यों में आयोजित है. इस योजना से सभी गरीब परिवारों को राशन, मिटटी का तेल, चावल, और भी बहुत खाद्य पदार्थ मुहैया किये जाते हैं.
UP Ration Card Suchi क्या है?
पूरे भारत में राशन कार्ड का इस्तमाल किया जाता है. इसका इस्तमाल सिर्फ राशन के लिए ही नहीं बल्कि बहुत सी सरकारी योजनाओं में भी किया जाता है. जैसे की – नौकरी, वीसा, पासपोर्ट, योजनाओं में, सिम कार्ड, गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, जैसी बहुत से सरकारी कामों में इस्तमाल किया जाता है.
अब बात आती है उत्तर प्रदेश में ये कैसे काम करता है तो इसका पूरा ध्यान nfsa up यानी की National Food Security Act of Uttar pradesh संस्था रखती है.
Nfsa पूरे भारत में ये इस विषय पर कार्य कर रही है, जिसमे गरीब परिवारों को कम दरों में राशन मुहैया कराया जाए. अभी तक भारत में NFSA 1.2 billion नागरिकों तक Ration Card का लाभ पंहुचा चुकी है.
इसी तरह से उत्तर प्रदेश में nfsa up काम कर रही है. इसी के जरिये उत्तर प्रदेश में लाखों परिवारों तक राशन की सुबिधा दी जा रही है और इसी के लिए UP Ration Card Suchi या uttar pradesh ration card list के लिए ही सभी परिवार अपना-अपना आवेदन करते हैं.
NFSA up यानी की National Food Security Act of Uttar Pradesh, इसके बारे में आप उसकी ऑफिसियल वेबसाइट ( fcs.up.gov.in) पर विजिट करके भी जान सकते हैं.
NFSA उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूचि क्या है?
NFSA UP एक ऐसी राशन कार्ड सूचि तैयार करती है, जो इसके सही हक़दार हैं. NFSA एक भारतीय आर्गेनाइजेशन है जो 2013 से लगातार इसी विषय पर काम कर रही है. अब तक इस संस्था ने 120 करोड़ लोगो तक इसका सीधा लाभ पहुंचाया है.
NFSA up के अनुसार उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूचि के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है?
- वह गरीबी रेखा के नीचे या सामान इस्टर पर आता हो
- उसके पास अपना स्थायी पता हो
- उसकी सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
जो इन बातों को फॉलो कर लेता है बो आसानी से अपने राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है.
up bpl list क्या है?
दोस्तों भारत में तीन प्रकार के राशन कार्ड होते हैं और सभी रज्यों में एक जैसे राशन कार्ड बनाये जाते हैं. जैसे की –
- BPL राशन कार्ड
- APL राशन कार्ड
- AAY राशन कार्ड
इसी तरह से भारत में एक कार्ड को बहुत ज्यादा मान्यता हैं बो है बीपीएल (BPL) राशन कार्ड, क्योंकि जिसका ये राशन कार्ड बन गया, उसको बहुत ही काम दरों में राशन दिया जाता है.
इसलिए उत्तर प्रदेश में up bpl list का बहुत उपयोग होता है। और सभी चाहते हैं की सभी उनका up bpl list में नाम आये, जिससे उन्हें काम दरों में राशन मिले।
Bpl list यानि की गुलाबी कार्ड, अगर हम किसी व्यक्ति से BPL राशन कार्ड के बारे में जानकारी पूछेगें तो हर कोई नहीं दे पायेगा लेकिन गुलाबी कार्ड के बारे में पूछें तो सब बता देगें। क्योंकि भारत में यह कार्ड गुलाबी या लाल कार्ड से मशहूर है.
UP Ration Card के क्या फायदे हैं?
जब सरकार नागरिकों के लिए इतनी सारी योजना बना रही है तो इससे नागरिकों को कुछ लाभ होगा ही. पूर्व उत्तर प्रदेश मुख्य मंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने अपने शासन काल में फ्री राहत किट वितरित की थी.
लेकिन इसके बाद योगी सरकार आई और उसने ये सभी योजनायें बंद करदी। लेकिन राशन कार्ड की कुछ सुबिधा अभी भी मौजूद थी जैसे की – राशन कार्ड की मदद से मिलने वाले कुछ खाद्य पदार्थ गेहूं, चावल, मिट्टी तेल, शक्कर, अदि अभी भी मिलते हैं.
इन सभी योजना का लाभ आप तभी उठा सकते हैं, जब आपके UP Ration card list में नाम हो और आपके राशन कार्ड हो. अगर आपके पास ये सभी नहीं हैं तो आप इनके लाभ को प्राप्त नहीं कर सकते हैं.
तो चलिए अब हम इसके सभी लाभों के बारे में बात करते हैं –
- मान लो की आपको विदेश जाना है और आपको पासपोर्ट और VISA बनबना तो सरकारी नियम के अनुसार आवेदक के पास राशन कार्ड हों जरूरी है. इसलिए आप विदेश जाने की सोच रहे हैं तो आपको राशन कार्ड बनबाना होगा।
- सिम कार्ड लेने में राशन कार्ड काम आता है अगर आप आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, से नया सिम नहीं लेना चाहते हैं तो आप राशन कार्ड का उपयोग कर सकते हैं.
- सरकारी नौकरी में भी मांगा जाता है राशन कार्ड, कई बार नौकरी आवेदन में भी इसका किया जाता है.
- राशन कार्ड है तो राशन है इस बात को भी हम नज़र अंदाज़ नहीं कर सकते हैं. जब तक आपका राशन कार्ड सूचि में नाम नहीं होगा आपको राशन भी नहीं दिया जायेगा।
- इसकी मदद से आपको बहुत कम दरों में राशन का सामान दिया जाता है.
UP Ration Card New List 2022
दोस्तों uttar pradesh ration card (uttar pradesh rashan card) सूचि में नाम देखने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने पड़ेगें।
मैं आपको निचे up ration card check की पूरी जानकारी दे रहा हूँ, जिसमे आप nfsa up ration card list, ration card digitization up, ration card number search up के साथ ration card name list up ration card online apply up के बारे में पूरी जानकारी होगी।
- सबसे पहले आपको fcs.up.gov.in इस वेबसाइट पर जाना है.
- अब आपके सामने nfsa up की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होगी।

- अब आपको साइट निचे की और स्क्रॉल करना है.
- इसके बाद आपको Eligibility list of NFSA की लिंक पर क्लिक करना है.

- अब आपके NFSA up Ration card district Eligibility list खुलेगी
- इसमें आपको अपने जिले पर क्लिक करना है.

- अब आपके सामने, आपके जिले के Urban area की लिस्ट खुलेगी
- इसमें आपको अपना Urban area सेलेक्ट करना है

- इस तरह से अब एक पेज और ओपन होगा जिसमे up Urban area distributors list होगी
- इसमें अपने distributors के नाम पर क्लिक करना है, जिससे आप राशन लेते हैं.

- अब आपके सामने up ration card की online suchi खुलेगी।
- डिजिटाइज्ड राशन कार्ड सूचि में सभी नाम होगें जो आपके एरिया में रहते हैं
- अब आप डिजिटाइज्ड राशन कार्ड सूचि में अपना नाम देख सकते हैं.

- अब जब आप अपना नाम देख लेते हैं तो आपको उसके सामने डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करना है.
- डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करने के बाद आपके सामने डिजिटाइज्ड राशन कार्ड खुलेगा, जिसमे आपके बारे में पूरी जानकारी होगी.

दोस्तों ये जानकारी थी उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूचि के बारे में. मैं आशा करता हूँ की आपको पूरी जानकारी समझने और अपना राशन कार्ड का स्टेटस देखने में आसानी हुयी होगी, अगर आप को प्रॉब्लम आती है तो निचे कमेंट करें।